
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के नोडल अधिकारी आशीष दुबे ने सेवा सहकारी समिति, सेमरताल में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधा लगाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
नोडल अधिकारी आशीष दुबे ने इस दौरान कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मिशन लाइफ (Lifestyle for Environment) की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य जनसामान्य को सतत जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इसी क्रम में शुरू किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान न केवल पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक है, बल्कि यह भावनात्मक रूप से प्रत्येक नागरिक को प्रकृति से जोड़ता है।
उन्होंने कहा, “पेड़ माँ की तरह होते हैं जीवन देने वाले, सुरक्षा प्रदान करने वाले और स्नेह से पालने वाले। इस अभियान के माध्यम से हम पेड़ लगाकर अपनी मां को सम्मान और प्रकृति को संजीवनी दे सकते हैं।”
यह अभियान 05 जून से लेकर 30 सितंबर तक चलेगा, जिसमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर, शाखा प्रबंधक देवदत्त साहू, समिति प्रबंधक श्री राजेंद्र साहू, कमलेश गुप्ता, अभिषेक तिवारी सहित समिति कर्मचारी और अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने वृक्षारोपण कर अभियान को समर्थन दिया।
नोडल अधिकारी आशीष दुबे की यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाली है, बल्कि यह सामाजिक सरोकार से जुड़कर हर व्यक्ति को प्रेरित करने वाली है।