नही पटाने की लापरवाही अब पड़ेगी भारी…! लाइसेंस निलंबन और वाहन जब्ती की भी होगी कार्रवाई…!
बिलासपुर [जनहित न्यूज़] बिलासपुर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अब लापरवाही भारी पड़ सकती है। यातायात पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए जारी ई-चालानों का भुगतान समय पर नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें लाइसेंस निलंबन और वाहनों की जप्ती भी शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही लगातार की जा रही है। पुलिस के अनुसार, जनवरी 2025 से 11 जून 2025 तक 65,355 ई-चालान जारी किए गए हैं, जिनमें से 8,704 प्रकरण स्वतः माननीय न्यायालय स्थानांतरित हो चुके हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि मात्र 466 मामलों में ही वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से निराकरण हुआ है।
चालान जमा न करने वालों पर आरटीओ की सख्त निगरानी

पुलिस ने बताया कि कई वाहन चालक समय रहते चालान की राशि नहीं जमा कर रहे, जिससे प्रकरण स्वतः न्यायालय और फिर आरटीओ कार्यालय स्थानांतरित हो जाते हैं। इसके परिणामस्वरूप संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ लाइसेंस निलंबन एवं वाहन जब्ती की कार्यवाही शुरू हो गई है।

मोबाइल पर भेजी जाती है सूचना, फिर भी नहीं हो रहा भुगतान आईटीएमएस से जारी चालानों की जानकारी उल्लंघन कर्ताओं को मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भेजी जाती है, लेकिन इसके बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है। न्यायालय भेजे जाने से 10 दिन पूर्व भी सूचना दी जाती है, फिर भी कई वाहन चालक इसे नजरअंदाज कर रहे हैं।
यातायात पुलिस की अपील “समय रहते चालान राशि जमा करें”

यातायात पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी चालान की राशि समय पर जमा नहीं की गई, तो संबंधित चालक को नियमित कोर्ट कार्यवाही, लाइसेंस रद्दीकरण, और वाहन जब्ती जैसी सख्त कार्यवाहियों का सामना करना पड़ेगा।

“सड़क हादसों में कमी और नियमों के पालन को लेकर लगातार कार्य कर रही यातायात पुलिस अब नियम तोड़ने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है,” यातायात विभाग। जिन वाहन चालकों को ई-चालान मिला है, वे तुरंत चालान की राशि ऑनलाइन या वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से जमा करें, अन्यथा कोर्ट कार्यवाही से लेकर आरटीओ की सख्त कार्रवाइयों के लिए तैयार रहें।

