पीएम जनमन योजना के घरों का निरीक्षण महिलाओं के स्वावलंबन को नई दिशा देने उठाए ठोस कदम…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] कलेक्टर संजय अग्रवाल ने रविवार को कोटा विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी बहुल गांवों का सघन दौरा कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत परखते हुए आमजन से आत्मीय संवाद किया। यह दौरा प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही का सशक्त उदाहरण बन गया।
उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत बने नए आवासों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से संवाद किया। ग्राम बाँसाझाल में चंदन बैगा, चंद्रभान और झंगलू बैगा जैसे परिवारों ने बताया कि कैसे मिट्टी की झोपड़ी से पक्के घर में जीवन की दिशा बदली। चंदन बैगा ने भावुक होकर कहा, “अब बारिश से डर नहीं लगता… यह घर हमारे सपनों से भी सुंदर है।”

कलेक्टर ने बच्चों की शिक्षा पर ज़ोर देते हुए परिजनों से आग्रह किया कि वे 16 जून से शुरू हो रहे स्कूल में बच्चों को अवश्य भेजें। यह पहल उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव होगी।
पीपरपारा में बिहान समूह से संवाद
कलेक्टर ने महिला स्व-सहायता समूहों (बिहान दीदियों) से भी मुलाकात की और उनके कार्यों की सराहना की।

फिलहाल महिलाएं कचरा प्रबंधन में कार्यरत हैं, लेकिन कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि इन समूहों को आय बढ़ाने के नए व्यवसायों से जोड़ा जाए। यह निर्णय महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

जल संकट पर चिंता, समाधान पर चर्चा
उन्होंने सिंचाई विभाग के बिछी खोंधरा जलाशय का निरीक्षण किया, जहाँ पानी की बूंद तक नहीं थी। कलेक्टर ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा की और भविष्य के लिए ठोस योजना तैयार करने का आश्वासन दिया।

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत
कंचनपुर के गोठान में कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने आम के पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान की

