30 वारंट तामील 159 निगरानी बदमाशों की हुई जांच…अपराधियों में मचा हड़कंप आम नागरिकों की सुरक्षा में अहम फैसला…
बिलासपुर [जनहित न्यूज़] बिलासपुर पुलिस ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र में एक सघन चेकिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए गए इस विशेष ऑपरेशन में 11 स्थायी वारंट और 19 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 30 वारंट तामील किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल (शहर), अर्चना झा (ग्रामीण) एवं अनुज कुमार (ACCU) के नेतृत्व में पूरे जिले में यह कार्रवाई एक साथ की गई।

मुख्य कार्रवाईयां 159 गुंडा व निगरानी बदमाशों को चेक किया गया। 62 संदिग्ध व्यक्तियों को थानों में लाकर पूछताछ की गई। 2 फरार आरोपी गिरफ्तार किए गए जो वर्षों से पुलिस की पकड़ से बाहर थे। जिला बदर किए गए 24 बदमाशों की सघन जांच की गई, जिनमें से 3 वर्तमान में और 21 पूर्व में जिला बदर थे। थाना सीपत एवं कोटा क्षेत्र के पुराने प्रकरणों में वांछित दो फरार आरोपी भी पकड़े गए।

पुलिस ने सभी थानों को निर्देशित किया था कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा, निगरानी बदमाशों और वारंटियों की सूची के अनुसार उनके निवास स्थानों की जांच, ICJS पोर्टल से सत्यापन और बायोमेट्रिक स्कैन करें। जिन बदमाशों ने लंबे समय से थानों में हाजिरी नहीं दी थी, उन्हें उनके घर जाकर चेक किया गया।

विदेशी नागरिकों पर भी नजर
अभियान के दौरान पुलिस ने बिलासपुर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की भी तस्दीक की और उनकी पहचान व दस्तावेजों की जांच की।

शून्य सहनशीलता नीति के तहत कार्रवाई
बिलासपुर पुलिस का यह अभियान जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपराधियों में भय और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाना है। कई प्रमुख बदमाश या तो तलब किए गए, गिरफ्तार हुए या पूर्व में हुई कार्रवाई के चलते वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं।

पुलिस की अपील:
“यदि किसी नागरिक को किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी हो, जो स्थानीय न हो या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हो, तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में सूचित करें। नागरिकों की सतर्कता और सहयोग से ही अपराध मुक्त समाज की कल्पना साकार हो सकती है।”
बिलासपुर पुलिस की यह निर्णायक कार्रवाई आने वाले समय में अपराधियों के मन में पुलिस का डर और आम जनता में विश्वास को और मजबूत करेगी।

