कोचिंग संचालकों से खुलकर किया संवाद बोले… अब युवाओं को मिलेगी उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] जिले के शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की दिशा में कलेक्टर संजय अग्रवाल की एक दूरदर्शी पहल ने नया आयाम जोड़ा है। स्थानीय युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सशक्त मंच उपलब्ध कराने की दिशा में, जिला प्रशासन ने बिलासपुर को “एजुकेशन हब” के रूप में विकसित करने की ठोस नींव रखी है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित एक अहम बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जोन कमिश्नर अनुभव सिंह, और शहर के प्रमुख कोचिंग संस्थानों के संचालक व प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर ने कोचिंग संचालकों से खुलकर संवाद करते हुए सुझाव आमंत्रित किए और कहा कि…

“बिलासपुर, संभाग का सबसे बड़ा और शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है। यहां न केवल स्थानीय, बल्कि आसपास के जिलों से भी हजारों छात्र आते हैं। ऐसे में ज़रूरत है एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और संसाधन-संपन्न शैक्षणिक वातावरण की।”
एजुकेशन हब की रूपरेखा

कलेक्टर ने बताया कि प्रमुख शहरी क्षेत्र में एक अलग एजुकेशन ज़ोन चिन्हांकित किया जाएगा, जिसमें आधुनिक शिक्षा व्यवस्था से जुड़े निम्नलिखित संसाधन शामिल होंगे।
मल्टीलेवल पार्किंग व सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था अत्याधुनिक डिजिटल अध्ययन केंद्र और लाइब्रेरी छात्रावास, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, और पुस्तक बिक्री केंद्र
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता उन्होंने गांधी चौक क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों से पार्किंग व छात्र संख्या संबंधी जानकारी लेते हुए ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष जोर दिया।

कलेक्टर का समन्वयात्मक दृष्टिकोण
बैठक के दौरान कलेक्टर ने शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों की समस्याएं भी गंभीरता से सुनीं और आश्वासन दिया कि सुझावों के आधार पर एक विशेष कमेटी का गठन कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
कोचिंग संचालकों ने प्रशासन की इस सकारात्मक पहल की सराहना की और विश्वास जताया कि कलेक्टर संजय अग्रवाल के नेतृत्व में बिलासपुर को शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान दिलाई जा सकती है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल की यह दूरगामी सोच और समावेशी पहल बिलासपुर के युवाओं को घर बैठे उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। यह पहल न केवल छात्रों को लाभान्वित करेगी, बल्कि शहर की व्यवस्थित शहरी योजना और आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।

