काम के बदले घूस का खेल खत्म
अब होगी जेल…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक के बाद एक दो बड़ी कार्रवाई कर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की काली करतूतों का पर्दाफाश किया है। पहली कार्रवाई में लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन अभियंता (EE) को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, वहीं दूसरी कार्रवाई में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को 15 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा गया।
पहली बड़ी कार्रवाई : PWD का EE 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार जगदलपुर में पदस्थ कार्यपालन अभियंता अजय कुमार टैंभूरने को ACB ने उनके सरकारी आवास (साकेत कॉलोनी) में रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने एक ठेकेदार से काम दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
ठेकेदार ने ACB में शिकायत दर्ज कराई।
ACB की टीम ने जाल बिछाया और EE को रिश्वत लेते ही धर दबोचा। फिलहाल अभियंता से गहन पूछताछ जारी है।
दूसरी कार्रवाई… बिजली विभाग का JE 15 हजार की रिश्वत लेते दबोचा गया मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में बिलासपुर ACB टीम ने कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता को घूस लेते पकड़ा। प्रार्थी नंदकुमार साहू के घर अवैध कनेक्शन को लेकर JE ने 50 हजार रुपये की मांग की थी, काफी मोलभाव के बाद मामला 15 हजार में तय हुआ।
JE ने पैसे एक किराना दुकान के पास गाड़ी में लेने की बात कही। जैसे ही गाड़ी में पैसे लिए, ACB की टीम ने दबिश देकर JE को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुंगेली न्यायालय में पेश किया गया। ACB की दोहरी कार्रवाई से हड़कंप। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की यह दोहरी कार्रवाई सख्त संदेश दे रही है कि घूसखोरी अब नहीं चलेगी।
सरकारी कुर्सियों पर बैठे भ्रष्ट अफसरों के लिए अब घड़ी उलटी चलने लगी है “ACB का यह ऑपरेशन सिस्टम को साफ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। आम जनता अब डरने की नहीं, लड़ने की राह पर है।”
जनहित न्यूज़ आपसे वादा करता है,जनता की आवाज़ को दबने नहीं देगा…!
पढ़ते रहिए जनहित न्यूज़ जहां हकीकत बोलती है!

