होटल टाइम स्क्वेयर में दबिश कई रसूखदार जुआ खेलते हुए उजागर…! 5 लाख से अधिक की रकम जब्त…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] शहर के बीचोंबीच स्थित लग्जरी होटल टाइम स्क्वेयर में जुए का अड्डा सजाए बैठे नगर के रसूखदार जुआड़ियों पर पुलिस ने बड़ा शिकंजा कस दिया। तारबाहर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर देर रात की गई रेड में आधा दर्जन प्रभावशाली जुआरी गिरफ्तार किए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के हाईप्रोफाइल सर्कल में खलबली मच गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल टाइम स्क्वेयर के एक कमरे में कुछ लोग बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही तारबाहर थाना प्रभारी कृष्णचंद्र सिदार और एसीसीयू प्रभारी अजहरुद्दीन के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर होटल में छापामार कार्रवाई की गई। मौके पर 6 लोगों को ताश के पत्तों के साथ रंगे हाथों पकड़ते हुए 5 लाख 16 हजार की नकदी जब्त की गई।

गिरफ्तार किए गए रसूखदार जुआरी…!
1. सतीश गुप्ता (52) – बंगाली पार्क, सरकंडा
2. श्रवण श्रीवास्तव (42) – गोलबाजार,
3. सुरेश कुमार (71) – 27 खोली, सिविल लाइन
4. नरेश गुप्ता (52) – विनोबा नगर
5. अमित सिंह (45) – बिल्हा, थाना क्षेत्र बिल्हा
6. शांतनु खंडेलवाल (47) – गोंड़पारा
इन सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
पुलिस की सख्ती से हड़कंप
शहर के नामी व्यवसायियों, रियल एस्टेट एजेंटों और स्थानीय प्रभावशाली लोगों के शामिल होने से यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को ऑपरेशन प्रहार के तहत अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।
क्या कहती है पुलिस…?
तारबाहर थाना प्रभारी ने बताया कि “हमारे पास लगातार शिकायतें आ रही थीं कि कुछ होटल्स में गोपनीय तरीके से जुए का संचालन हो रहा है। अब ऐसे स्थानों पर लगातार निगरानी और कार्रवाई की जाएगी।”
इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य होटलों और क्लबों पर भी प्रशासन की नजरें टिकी हुई हैं। बिलासपुर पुलिस का यह रुख बताता है कि अब कानून की पकड़ से कोई भी रसूखदार बाहर नहीं रहेगा।

