काल के गाल में समाई…
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कोचिंग जा रही छात्रा को रौंदा मौके पर ही मौत…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} मस्तूरी जिस दिन घर में केक काटने की तैयारी थी, उसी दिन कफन ओढ़कर लौटी होनहार बेटी…
मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रिसदा में बुधवार का दिन एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दुःस्वप्न बन गया। 21 वर्षीय छात्रा नवरत्ना नोर्गे, जो अपने जन्मदिन के दिन कोचिंग क्लास जा रही थी, सड़क हादसे में काल के गाल में समा गई।
दोपहर लगभग 1 बजे वह अपनी सहेली के साथ सड़क किनारे पैदल चल रही थी, तभी जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नवरत्ना की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी सहेली को हल्की चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घर में जहां नवरत्ना के लिए जन्मदिन की तैयारियां चल रही थीं, वहीं कुछ ही देर बाद उसी घर में चीख-पुकार और मातम का माहौल पसर गया। परिवार वाले उसकी पसंद का केक, सजावट और दोस्तों के स्वागत की तैयारी कर रहे थे, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

होनहार बेटी खोने का ग़म…
नवरत्ना पढ़ाई में होनहार थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह अपने परिवार की उम्मीदों की रोशनी थी। उसकी असमय मृत्यु से न केवल परिवार बल्कि पूरा

गांव स्तब्ध और शोकाकुल है…
पुलिस कार्रवाई जारी घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत स्कॉर्पियो का नंबर नोट कर मस्तूरी पुलिस को सूचना दी। चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
> एक परिवार की खुशियों का दिन मातम में बदल गया… एक बेटी का सपना सड़क पर टूट गया… यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, सिस्टम और लापरवाह ड्राइविंग पर सवालिया निशान है।

