जल्द होगा खुलासा आरोपी को पकड़ने
एड़ी चोटी की कोशिश में लगी सकरी थाने की टीम…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब विधायकों को भी धमकी भरे फोन आने लगे हैं।बुधवार दोपहर बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे की पत्नी रितु पांडे के फोन पर एक कॉल आया जिसमे कॉलर ने धमकी देते हुए कहा है कि 20 लाख रुपए दो नहीं तो बेटी को उठा ले जाऊंगा। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने घटना की रिपोर्ट सकरी थाना में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार सकरी आसमा सिटी में बिलासपुर शहर के पूर्व विधायक निवास करते है। बुधवार की दोपहर 11.45 बजे उनकी पत्नी ऋतु पाण्डेय के मोबाइल के एक अनजान नंबर से फोन आया और बोला कि शैलेश पांडे से बात कराओ। शैलेश पांडे ने जब उक्त युवक से मोबाइल में बात की तो उसने सीधे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपए दो नहीं तो सहकारिता की उप पंजीयक मंजू पांडेय की बेटी को उठा कर ले जाऊंगा।इतना सुनते ही पूर्व विधायक ने उससे कहा भी कि आप पूर्व विधायक को फोन लगाए हो।तब भी फोन करने वाले ने धमकी देकर अश्लील गाली गलौच और धमकी देने लगा।इसके बाद विधायक ने सीधे एसएसपी को घटना की सूचना दी।और उसके बाद सकरी टीआई प्रदीप आर्या के पास जाकर घटना की पूरी जानकारी दी।पूर्व विधायक शैलेश पांडे की रिपोर्ट पर सकरी पुलिस ने धारा 296,351(2) के तहतअपराध कायम कर लिया है।
इस मामले को लेकर खुद पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि मंजू पांडेय की बेटी को उठाने की धमकी देने वाले ने मेरी पत्नी को फोन करके मेरे से बात की और उसके बाद सहकारिता की उप पंजीयक की बेटी को उठाने की बात कही।
अब पुलिस पता लगा रही है कि पूर्व विधायक को धमकी देने वाला आखिर कौन है।जिसने पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी के साथ 20 लाख की फिरौती की मांग की है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडे को मिली जान से मारने की धमकी और 20 लाख की फिरौती मांगने के बाद मामला काफी गरमा गया है।जिसकी चर्चा जोरों से हो रही है।राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अफवाहें फैल रही है।
इस पूरे मामले में सकरी टीआई प्रदीप आर्या ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है बहरहाल गम्भीरता से सभी पहलुओं को लेकर जांच जारी है।

