एसएसपी रजनेश सिंह की सख़्त निगरानी…
स्वयं की रात्रि गश्त जवानों को दी नई ऊर्जा…सुरक्षा को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने कई थानों का किया औचक निरीक्षण…
बिलासपुर {जनहित न्यूज} जब आम जनता चैन की नींद सो रही थी, तब जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं सड़कों पर उतर चुके थे। जिले की रात्रि गश्त को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए एसएसपी ने शहरी और ग्रामीण इलाकों का औचक निरीक्षण किया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की प्रतिबद्धता फिर एक बार सड़कों पर नज़र आई।
सड़क से लेकर न्यायपालिका परिसर तक कड़ी निगरानी

निरीक्षण के दौरान एसएसपी सिंह ने मगरपारा, तालापारा, देवकीनंदन चौक और पुराना बस स्टैंड चौक सहित कई प्रमुख स्थलों में तैनात फिक्स पॉइंट गार्ड्स की सक्रियता देखी। सतर्क ड्यूटी और प्रभावशाली चेकिंग के लिए जवानों की पीठ थपथपाई और उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई। उन्होंने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर की भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। न्यायाधीशों की सुरक्षा में लगे गार्ड्स को सतर्कता बरतने के सख़्त निर्देश दिए गए।

चकरभाठा थाना में भी दिया सरप्राइज विज़िट
रात्रि गश्त के दौरान एसएसपी चकरभाठा थाना पहुंचे, जहां उन्होंने न सिर्फ थाना पहरा का निरीक्षण किया, बल्कि गश्त पॉइंट्स की तैयारी और सतर्कता की जांच भी की। कर्मचारियों को सजगता व सतर्कता के साथ कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया गया।

हर सप्ताह कम से कम एक गश्त अनिवार्य
रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले भर के सभी थानों और कार्यालयों में तैनात पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक रात्रि गश्त अनिवार्य कर दी गई है। फिक्स पॉइंट पर तैनात जवान अब राइफल सहित गश्त कर रहे हैं, और रात 12 बजे जोनल गश्त अधिकारी द्वारा ब्रीफिंग के बाद ही उन्हें रवाना किया जाता है।
चेकिंग हुई तेज, संदिग्धों पर निगाहें पैनी
फिक्स पॉइंट, सेक्टर गश्त और पेट्रोलिंग पार्टी के संयुक्त प्रयास से संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों, आउटर कॉलोनियों, एटीएम और बैंकों पर विशेष निगरानी बढ़ाई गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण।

इस विशेष रात्रि गश्त में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, डीएसपी ट्रैफिक शिवचरण परिहार, थाना प्रभारी सिरगिट्टी किशोर केंवट, थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी, थाना प्रभारी तोरवा अभय सिंह बैस, एवं थाना प्रभारी रतनपुर नरेश चौहान जैसे अधिकारी भी जोनल व सेक्टर अधिकारियों के रूप में उपस्थित रहे।
एसएसपी रजनेश सिंह की इस सख़्त और प्रेरक पहल से साफ़ है कि बिलासपुर की पुलिस रात्रि में भी पूरी तरह से चौकस है। आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कप्तान खुद सड़कों पर उतरकर एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं।
> “सुरक्षा में कोई कोताही नहीं हर गली, हर मोड़ पर निगरानी रखेगी बिलासपुर पुलिस।” एसएसपी रजनेश सिंह (आईपीएस)

