
देवभोग क्षेत्र के पायलीखण्ड हीरा खदान से करता था हीरे उत्खनन!
07-जनवरी,2021
महासमुन्द-[जनहित न्यूज़] पिथौरा थाना क्षेत्र में सायबर सेल और पिथौरा पुलिस ने हीरा तस्करी में लगे एक आरोपी को ग्रिफ्तार किया।।
आरोपी भारत भोई उम्र 40 वर्ष पिथौरा का रहने वाला है…
आरोपी ने पुलिस को छत्तीसगढ़ के देवभोग क्षेत्र के पायलीखण्ड हीरा खदान से हीरे उत्खनन कर लाना बताया है
आरोपी इसके पहले भी दो बार हीरा तस्करी कर चुका है।
पुलिस ने आरोपी से 400 नग हीरा, एक पावर ग्लास, तौल मशीन और मोबाइल जब्त किया है…।

पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 41(1+4) जौ.फौ. 379 के तहत कार्यवाही कर रही है…

