राजेश नायर को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] रायपुर, 11 जुलाई 2025 रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन में आयोजित 16वें कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) दिवस के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ के वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) जिन्होंने विभिन्न सरकारी सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने राज्यभर से आए सीएससी प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। सीएससी के माध्यम से संचालित 40 प्रमुख सेवाओं जैसे लेबर पंजीयन, बैंकिंग सेवा, पासपोर्ट आवेदन आदि में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले वीएलई को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

बिलासपुर से राजेश नायर को पासपोर्ट सेवा में पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक आवेदन दर्ज करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उनके इस उत्कृष्ट योगदान के लिए डिप्टी सीएम ने उन्हें मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद राजेश नायर ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी ऑफिस टीम कल्पना सिंह, विपिन रामटेके, लक्ष्मीप्रसाद पटेल, लव वर्मा, रेनू देवांगन, शिवेन्द्र मौर्य, रामचरण अहिरवार, चाँदनी गोस्वामी को दिया। साथ ही उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और ईडीएम विवेक सिंह के सहयोग को भी महत्वपूर्ण बताया। यह सम्मान न केवल बिलासपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के वीएलई के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।

