स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल से आज हुआ भव्य शुभारंभ…
बिलासपुर [जनहित न्यूज़] जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में “समग्र छात्र जागरूकता अभियान” की शुरुआत स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज हायर सेकंडरी स्कूल बिलासपुर से हुई। इस अभियान के तहत जिले के चारों विकासखंडों में हर शनिवार चिन्हित विद्यालयों में बहुआयामी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी रिया चक्रवर्ती एवं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सुश्री रिची जैन, आरटीओ आनंद तिवारी, प्राचार्य डॉ. चंदना पाल, एसडीओपी लालचंद मोहले, एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे, एएसपी शहर राजेंद्र जयसवाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुरेश सिंह, उमाशंकर पांडे, मीनाक्षी पांडे सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

शुरुआत में छात्राओं द्वारा अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया और माँ सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य आदि के माध्यम से यातायात जागरूकता, महिला व बाल सुरक्षा, नशामुक्ति, साइबर अपराध, मोबाइल की लत, पर्यावरण चेतना, वरिष्ठ नागरिक सम्मान जैसे विषयों पर जन-जागरूकता संदेश दिए गए।

मुख्य अतिथि एसपी रजनेश सिंह ने कहा… “जागरूक समाज ही सच्ची नागरिकता निभा सकता है,” वहीं कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा… “संवेदनशीलता और संयम से जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

विशेष व्याख्यान में जिला न्यायालय के प्रतिनिधियों ने महिलाओं और बच्चों के अधिकारों व कानूनों पर प्रकाश डाला।उमाशंकर पांडे ने यातायात नियमों पर शपथ दिलाई। आरटीओ विभाग द्वारा मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया और लाइसेंस का वितरण किया गया।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। नगर के वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया।

अंत में छात्रों, शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों की सहभागिता से मानव श्रृंखला बनाकर यातायात एवं अपराध मुक्त समाज के संदेश के साथ रैली निकाली गई।

“समग्र छात्र जागरूकता अभियान” में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, परिवहन, विधिक सेवा प्राधिकरण सहित सभी विभागों की सक्रिय सहभागिता रही और आने वाले हफ्तों में जिले के प्रत्येक स्कूल में इस कार्यक्रम को पहुँचाने का संकल्प लिया गया।

आज के इस भव्य आयोजन में संजय अग्रवाल, रजनेश सिंह, रामगोपाल करियारे, राजेंद्र जयसवाल, डॉ. चंदना पाल, लाल चंद मोहले, रिया चक्रवर्ती, रिची जैन, आनंद तिवारी, सुरेश सिंह, उमाशंकर पांडे, मीनाक्षी पांडे हुए शामिल।


