मुंगेली पुलिस ने एक फिर दिखाई सतर्कता… नाबालिका बच्ची सकुशल बिलासपुर से बरामद सौंपा परिजनों को आरोपी को
भेजा जेल…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़} मुंगेली महिला सुरक्षा और बाल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित करते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में संचालित “ऑपरेशन तलाश” ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है। बहला-फुसलाकर भगाई गई नाबालिग बालिका को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया है, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 जुलाई 2025 को एक पीड़ित पिता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी अचानक घर से गायब हो गई है। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 310/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने प्रकरण को संवेदनशील मानते हुए तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई।
तकनीकी दक्षता का प्रभावी उपयोग करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी दीपक मानिकपुरी उर्फ ‘टाईसन’ (उम्र 21 वर्ष), निवासी शिवाजी वार्ड, को सिरगिट्टी, बिलासपुर से गिरफ्तार कर अपहृता बालिका को सुरक्षित बरामद किया।
महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष बालिका ने अपने बयान में बताया कि आरोपी ने नाबालिग होने की जानकारी होते हुए भी उसे बहला-फुसलाकर भगाया और दैहिक शोषण किया। मामले में आगे की जांच के दौरान आईपीसी की धारा 87, 64(1) बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 भी जोड़ी गई।

पुख्ता सबूत मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक गिरजाशंकर यादव, प्र.आर. मनोज सिंह, अजय सिंह, आरक्षक योगेश यादव, विकास सिंह एवं महिला आरक्षक नंदनी साहू की
सराहनीय भूमिका रही…
इस सफलता ने न केवल पुलिस की त्वरित कार्यप्रणाली और तकनीकी दक्षता को दर्शाया, बल्कि महिला और बालिका सुरक्षा को लेकर एसपी भोजराम पटेल की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को भी साबित किया है।
मुंगेली पुलिस की यह कार्यवाही पूरे जिले के लिए एक मिसाल है कि कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।

