दिया कड़ा संदेश बोले…! “स्वस्थ शहर की रफ्तार जिम्मेदार ड्राइविंग से ही होती है तय।”
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर शहर के व्यस्ततम मार्गों पर बढ़ते ट्रैफिक दबावरॉन्ग साइड ड्राइविंग और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए अब खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह सड़कों पर उतर आए हैं। यातायात को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से एसएसपी के
नेतृत्व में एक व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें सरकंडा मार्ग सहित कई अहम चौराहों और डिवाइडर कटिंग वाले स्थानों की समीक्षा की गई।
एसएसपी रजनेश सिंह ने यातायात नियमों के उल्लंघन को केवल कानून व्यवस्था की समस्या नहीं, बल्कि “जनसहभागिता और नागरिक अनुशासन की परीक्षा” करार दिया। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि “स्वस्थ शहर की रफ्तार, जिम्मेदार ड्राइविंग से ही तय होती है।”
मुख्य बिंदु…!

डिवाइडर में अनाधिकृत कटिंग और रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश।
अवैध पार्किंग पर कड़ी निगरानी, नो पार्किंग जोन में चेतावनी बैनर लगाकर चालकों को किया जागरूक।
QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) को सक्रिय किया गया ताकि किसी भी प्रकार के ट्रैफिक जाम की स्थिति में त्वरित समाधान हो।
दुकानदारों व फुटकर व्यवसायियों को माइक से अलर्ट कर मुख्य सड़कों को बाधित न करने की चेतावनी। बरसात के सीजन में गीले कंधों (सोल्डर) और जलभराव के कारण बनने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए विशेष निरीक्षण।

SSP रजनेश सिंह का जनसंदेश…
“हर वाहन चालक एक चलता-फिरता
ट्रैफिक सिस्टम है। जब तक हम
खुद नियमों का पालन नहीं करेंगे, तब तक
कोई भी व्यवस्था सफल
नहीं हो सकती।” एसएसपी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे एवं यातायात विभाग की पूरी टीम इस निरीक्षण में शामिल रही। विशेषकर सरकंडा मार्ग पर किए गए निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण सुझावों और सुधारात्मक कदमों की योजना बनाई गई।

एक नई पहल, एक नई उम्मीद
बिलासपुर पुलिस की यह सक्रियता न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि यह आम जनता को भी जिम्मेदारी और अनुशासन का संदेश देती है। ट्रैफिक नियमों के पालन से न सिर्फ हमारा सफर सुगम होता है, बल्कि यह शहर की पहचान और संस्कृति को भी दर्शाता है।
तो आइए, जिम्मेदार नागरिक बनें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और मिलकर बनाएँ एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित बिलासपुर।

