सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में भावनात्मक और पर्यावरणीय जागरूकता से परिपूर्ण आयोजन…
बिलासपुर/कोटा-{जनहित न्यूज़} कोटा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करगी रोड कोटा में एक अद्वितीय व सराहनीय कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” तथा निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय परिवार की सामाजिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरणीय संवेदनशीलता का प्रतीक बना।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे विद्यालय के प्रमुख पदाधिकारियों संरक्षक सदस्य वेंकटलाल अग्रवाल, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर, व्यवस्थापक राम सजीवन गुप्ता, सह व्यवस्थापक भगवान प्रसाद सक्सेना, अभ्युदय तिवारी (खेल अधिकारी, डी.के.पी. विद्यालय कोटा), डॉ. श्रीमती लीलावती साहू, श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।

इस पावन अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावकगण एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को शासन से प्राप्त निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। इस वितरण के पीछे बच्चों को शिक्षा के प्रति आत्मनिर्भर व समर्पित बनाने का भाव निहित था।

पुस्तक वितरण के उपरांत विद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने मिलकर पौधारोपण कर मातृप्रेम को प्रकृति संरक्षण से जोड़ा। यह पहल पर्यावरण के प्रति जागरूकता और मां के प्रति सम्मान की अनुपम मिसाल बनी।

इस आयोजन के माध्यम से विद्यालय ने न सिर्फ शिक्षा बल्कि पर्यावरण और संस्कारों के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने “वृक्ष बचाओ, जीवन बचाओ” का संकल्प लिया।-

