कोनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन त्वरित कार्रवाई की मांग…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, जो की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक एवं उत्तर प्रदेश व गुजरात के प्रभारी हैं, ने कोनी क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर आज बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान उनके साथ दर्जनों जनप्रतिनिधि और सहयोगी मौजूद रहे। ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें है शामिल…
1. कोनी की शराब दुकान को तत्काल बंद किया जाए,
2. अरपा नदी में अवैध उत्खनन पर रोक लगे,
3. नदी तट पर कटाव रोकने रिटेनिंग वॉल व पचरी का निर्माण कराया जाए।
एजुकेशन हब” में शराब दुकान: शिक्षा के मंदिर के सामने विडंबना
श्री श्रीवास ने बताया कि कोनी क्षेत्र विशेष रूप से शैक्षणिक दृष्टि से संवेदनशील है। वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर में तीन विश्वविद्यालय, MITI महिला आईटीआई, तीन पॉलिटेक्निक कॉलेज, डीपी कॉलेज, सैनिक स्कूल, केपीएस, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती महाविद्यालय, और दो दर्जन से अधिक शासकीय संस्थान संचालित हैं।
देश ही नहीं, विदेशों से भी छात्र-छात्राएं यहां अध्ययन के लिए आते हैं। ऐसे क्षेत्र में शराब दुकान का संचालन न केवल अनुचित है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक गलत संदेश देता है।

अरपा नदी में अवैध उत्खनन से तटवर्ती क्षेत्र में संकट:-
श्री श्रीवास ने जोर देकर कहा कि अरपा नदी में लगातार अवैध उत्खनन के कारण कोनी क्षेत्र के नदी तट का कटाव खतरनाक रूप ले रहा है। यदि समय रहते रोकथाम नहीं की गई, तो भविष्य में यह गंभीर आपदा का कारण बन सकता है। उन्होंने प्रशासन से रिटेनिंग वॉल व पचरी निर्माण जैसी स्थायी व्यवस्था की मांग की।

आंदोलन की चेतावनी-:
त्रिलोक श्रीवास और उनके साथियों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि प्रशासन इन मांगों पर शीघ्र अमल नहीं करता है, तो वे जन आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे। उन्होंने चेताया कि जनहित से जुड़ी इन गम्भीर समस्याओं की उपेक्षा अब और नहीं की जा सकती।
इस जनहित याचना में श्री श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता नंदकिशोर वर्मा, मनोज श्रीवास, मंगल बाजपेई, पं. जितेंद्र शर्मा, जीतू चंद्रप्रकाश केसरवानी, कौशल श्रीवास्तव, समेत दर्जनों स्थानीय प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

