अवैध शराब, हथियार, असामजिक तत्व के साथ वारंटियों पर एक साथ की गई कार्रवाई…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} शहर के चर्चित तालापारा क्षेत्र में फैले अपराध के त्रिकोणीय संगम पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। लगातार मिल रही आपराधिक गतिविधियों की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत अवैध शराब, हथियार, वारंटी आरोपी और बदमाशों पर एक साथ कार्रवाई की गई।
सिविल लाइन पुलिस की इस सटीक और तेज कार्रवाई ने क्षेत्र में आपराधिक नेटवर्क की जड़ों को झकझोर दिया है। अभियान के दौरान दर्जनभर आरोपियों को कानून के शिकंजे में कसा गया।

अवैध शराब जब्ती में अब्दुल्ला पकड़ा गया
तालापारा निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला (35 वर्ष) के पास से पुलिस ने 12 पाव अंग्रेजी शराब (2.160 बल्क लीटर) और 23 पाव देशी प्लेन शराब (4.140 बल्क लीटर) जब्त की। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।
हथियार के साथ ताहिर खान गिरफ्तार
तालापारा साईं मंदिर के पीछे रहने वाले ताहिर खान (31 वर्ष) के पास से पुलिस ने एक चापड़नुमा लोहे का हथियार जब्त किया। उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
तीन वारंटी आरोपी चढ़े हत्थे लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटी आरोपियों को भी पुलिस ने धरदबोचा, जिनमें…प्रेम शर्मा
सिंधी कॉलोनी, गीतांजलि अपार्टमेंट (स्थायी वारंटी)
केशव प्रसाद पांण्डेय जरहाभाठा (स्थायी वारंटी)
गोविंदा यादव – बिरकोना, थाना कोनी (गिरफ्तारी वारंटी)
असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई…!
तालापारा क्षेत्र में सक्रिय पांच असामाजिक तत्वों करण कुर्रे, अरुण डाहिरे, प्रेम बघेल, अब्दुल रहमान और मोहम्मद कलीम के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में शांति भंग करने की संभावनाओं पर लगाम लगाई।
जन-सुरक्षा को प्राथमिकता
बिलासपुर पुलिस की यह विशेष कार्रवाई शहरवासियों के लिए सुरक्षा और विश्वास का संदेश है। थाना प्रभारी सिविल लाइन ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी। तालापारा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में यह कार्यवाही अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक निर्णायक कदम मानी जा रही है।

