बिलासपुर को मिली स्वछता की नई रफ्तार…! कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त ने स्वच्छता पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर की स्वच्छता यात्रा को एक नई दिशा और गति मिली है। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने जिला कार्यालय परिसर से स्वच्छता पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल न केवल नगर निगम को मिले राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार की गरिमा को बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने का प्रभावशाली
प्रयास भी है।
इस विशेष वाहन के साथ एक चुस्त-दुरुस्त टीम तैनात की गई है, जो प्रतिदिन शहर के विभिन्न वार्डों में घूमकर सार्वजनिक स्थलों एवं सड़कों पर कचरा फेंकने वालों पर निगरानी रखेगी। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही ठेले, गुमटी और सड़क अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लगभग 30 कर्मचारियों की यह विशेष टीम न केवल निगरानी करेगी, बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य भी करेगी। स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, हर नागरिक का दायित्व है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पहल सिर्फ एक प्रशासनिक कार्रवाई नहीं, बल्कि नागरिक सहभागिता से चलने वाला अभियान है।
इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और स्वच्छता कर्मी मौजूद थे। सभी ने संकल्प लिया कि बिलासपुर को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में बनाए रखने के लिए वे सतत् प्रयास करते रहेंगे।
बिलासपुर एक कदम और आगे स्वच्छता की ओर।

