कोटा पुलिस ने दिखाई तत्परता
आरोपी को तत्काल किया गिरफ़्तार…!
बिलासपुर{जनहित न्यूज़} कोटाजिला बिलासपुर के कोटा थाना अंतर्गत ग्राम गनियारी में शराब के नशे ने एक परिवार को उजाड़ दिया। मामूली कहासुनी के बाद नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने सगे बड़े भाई की ईंट से वार कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना शनिवार रात की है जब भाटापारा निवासी झंगल राम सूर्यवंशी (उम्र 55 वर्ष) ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी से किसी बात को लेकर विवाद कर लिया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि झंगल राम ने पास पड़ी ईंट उठाकर सीधे भाई के सीने पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही मंगली राम की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना कोटा की टीम तत्काल हरकत में आई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को उसी रात गिरफ़्तार कर लिया गया।
पूछताछ में झंगल राम ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह शराब के नशे में था और गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना कोटा के निरीक्षक तोप सिंह नवरंग, प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल, आरक्षक जलेश्वर साहू, आरक्षक सोमेश्वर साहू एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह दुखद घटना समाज को चेतावनी देती है कि शराब न केवल इंसान की सोचने-समझने की शक्ति छीनती है, बल्कि कभी-कभी अपनों का ही जीवन भी छीन लेती है।

