बिलासपुर-[जनहित न्यूज] ट्रेन में सफर कर रही कैंसर पीड़ित महिला रानी बाई की मृत्यु के बाद उनके परिवार तक मदद पहुंचाने की जद्दोजहद जारी है। हाईकोर्ट बिलासपुर के निर्देश पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मृतका के परिजनों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है, लेकिन परिवार का सही पता-ठिकाना नहीं मिलने के कारण यह राशि अब तक सौंपी नहीं जा सकी।

जिला कलेक्टर बिलासपुर ने मानवीय पहल करते हुए जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी रानी बाई के परिजनों के बारे में जानकारी हो तो वह तत्काल कलेक्टर कार्यालय या रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को सूचित करें, ताकि परिवार को उनका हक और मदद समय पर मिल सके।
गौरतलब है कि मार्च माह में हाईकोर्ट ने स्थानीय समाचार पत्रों में छपी इस दुखद घटना को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करते हुए रेलवे को मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया था। रेलवे की ओर से लगातार खोजबीन और प्रयास किए जाने के बावजूद मृतका के परिवार का कोई पता नहीं चल पाया है।
मृतका रायपुर से बिलासपुर होते हुए बुढ़ार, मध्यप्रदेश जाने के लिए यात्रा कर रही थी। कलेक्टर की यह अपील न सिर्फ मानवीय संवेदनशीलता को दर्शाती है बल्कि यह भी बताती है कि प्रशासन पीड़ित परिवार तक न्याय और सहायता पहुँचाने के लिए तत्पर है।

