वार्षिक आम बैठक नवगठित युवा विंग का हुआ गठन व स्वागत…
समाज के विकास की दिशा में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] सिंधी समाज की एकता, संस्कृति और सेवा भावना को समर्पित भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर की वार्षिक आम बैठक का आयोजन भव्य रूप से स्थानीय होटल बंसीवाला में किया गया। बैठक की शुरुआत श्री झूलेलाल साईं जी के जयघोष और अध्यक्ष शंकर मनचंदा एवं संरक्षकों की उपस्थिति में हुई।
सभा के महामंत्री राम सुखीजा ने विगत कार्यकाल का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से अनुमोदित किया। अध्यक्ष शंकर मनचंदा ने कार्यकाल पूर्ण होने पर त्यागपत्र सौंपा, जिसे सभा ने स्वीकार करते हुए पुनः आगामी कार्यकाल के लिए उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया।
नवगठित युवा विंग का गठन
सिंधु सभा की नई युवा इकाई का गठन करते हुए अमर चावला को अध्यक्ष, अमर पमनानी को महामंत्री, डॉ. सतीश छुगानी को कोषाध्यक्ष और नवीन जादवानी को सचिव मनोनीत किया गया। सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों का परिचय एवं अभिनंदन किया गया। साथ ही संस्था से जुड़े नए सदस्य श्रीचंद टहल्यानी, सुरेश मंगवानी, दिलीप बहरानी, राहुल चावला और नीरज जिज्ञासी का भी उत्साहपूर्वक स्वागत हुआ।
राष्ट्रीय कार्यक्रम में बिलासपुर का प्रतिनिधित्व:
हाल ही में मुंबई में आयोजित भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे धनराज आहूजा, सीए कमल बजाज और दयानन्द तीर्थनी ने अपनी यात्रा का विस्तृत विवरण साझा किया, जिससे सभी सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की गतिविधियों की जानकारी मिली।
7 सितंबर को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह–:
हर वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी सिंधी समाज के 200 मेधावी बच्चों का सम्मान किया जाएगा। यह प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 7 सितंबर 2025 रविवार को झूलेलाल मंगलम भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारी हेतु सभी सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंप दी गईं हैं।
गरिमामयी उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण बैठक में धनराज आहूजा, रमेश लालवानी, मनोहर पमनानी, नानक खटूजा, हरीश भागवानी, राम सुखीजा, कैलाश आयलानी, प्रताप राय आयलानी, महेश पमनानी, नारायण उभरानी, शंकर नागदेव, जगदीश नागदेव, हरीश कोडवानी, मुकेश विधानी, विनोद जीवनानी, सुनील लालवानी, अविनाश आहूजा, अभिषेक विधानी, हरीश थावरानी, जगदीश जिज्ञासी, दिलीप घनशानी, धीरज रोहरा, गुरबक्श जसवानी, हुंदराज मोटवानी, दिलीप मनवानी, हरगुन करड़ा, सतीश लाल, विनोद रायकेश, नन्दलाल पोपटानी, मनोहर थॉरानी, सहित अनेक गणमान्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन और समापन महामंत्री राम सुखीजा द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी का आभार जताया और समाज के उत्थान हेतु निरंतर सक्रियता बनाए रखने का आह्वान किया।

