जरहाभाठा और मंगला क्षेत्र में अपराधियों पर टूटा कानून का कहर…! हथियार समेत तीन गिरफ़्तार छह पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई…!
बिलासपुर{जनहित न्यूज़} सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक चला पुलिस का विशेष अभियान असामाजिक तत्वों के लिए आफत बनकर टूटा। जरहाभाठा और मंगला क्षेत्र में पूर्व में अपराधों में संलिप्त बदमाशों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने देर रात दबिश दी। हथियार लेकर घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया, वहीं शांति भंग की आशंका पर छह बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

हथियार लेकर घूम रहे तीन आरोपी गिरफ्तार
रात्रिकालीन गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मिनीबस्ती और मझवापारा क्षेत्र से तीन आरोपियों को हथियारों के साथ पकड़ा।
अनिल बंजारे (29 वर्ष) निवासी मिनीबस्ती, जरहाभाठा
सूरज कोशले (22 वर्ष) निवासी मझवापारा, जरहाभाठा
प्रफुल्ल डाहिरे (25 वर्ष) निवासी मझवापारा, जरहाभाठा
पुलिस ने इनके पास से दो नग लोहे का धारदार चापड़ और एक नग लोहे का चाकू जब्त किया।

छह बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
सार्वजनिक शांति भंग की आशंका को देखते हुए निम्नलिखित बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
रामायण पटेल (28), निवासी शांति चौक, मंगला
निलेश पटेल (23), निवासी शांति चौक, मंगला
अभिषेक मनहर (20), निवासी राजीव गांधी चौक, मझवापारा
प्रहलाद गेंदले (25), निवासी संजय नगर, तालापारा
राहुल नुरूटी (25), निवासी लोहारा, कबीरधाम; हाल देवरीखुर्द, सिरगिट्टी
यासिन अली (19), निवासी तालापारा, सिविल लाइन, बिलासपुर
सिविल लाइन पुलिस की यह कार्रवाई रातभर जारी रही, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रही और बदमाशों के हौसले पस्त हो गए।

पुलिस की चेतावनी और अपील
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों पर ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आम नागरिकों से अपील है कि क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि शहर की शांति और सुरक्षा बनी रहे।

