एक की मौके पर मौत दूसरा जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा जंग…!
रतनपुर/बिलासपुर-[जनहित न्यूज]
रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखराम मोड़ मंगलवार की दोपहर दर्दनाक हादसे का गवाह बना। करीब चार बजे के आसपास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को बेरहमी से कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेलसरी तखतपुर निवासी दोनों युवक बाइक क्रमांक CG 10 AZ 3836 पर रतनपुर की ओर जा रहे थे। रानीगांव चौक से पहले जैसे ही वे लखराम मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए रौंद डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर तड़पता रहा। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक और घायल युवक का नाम अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।

