28 सड़क और पाइपलाइन के लिए 2 करोड़ 68 लाख हुए स्वीकृत…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] सुशासन तिहार के तहत समस्याओं और विकास कार्यों के लिए प्राप्त आवेदनों पर त्वरित अमल करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर को 2 करोड़ 68 लाख 62 हजार के सड़क-नाली और पाइपलाइन,1250 आवास की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा सुशासन तिहार में विभिन्न निराश्रित पेंशन योजना में लाभार्थी बनने के भी आवेदन आए थे जिसके तहत 208 लोगों के नाम इन निराश्रित पेंशन योजना में जोड़े गए है। 15 वें वित्त आयोग से 2 करोड़ 68 लाख 62 हजार की लागत से 28 विकास कार्य किए जाएंगे। स्वीकृत इन सभी कार्यों के लिए अप्रैल-मई में आयोजित सुशासन तिहार में आमजनता द्वारा आवेदन दिए गए थे।शिविर के जरिए मिलें आवेदनों पर पहली बार इतनी त्वरित गति से अमल हुआ है, जिससे नागरिकों की बरसों पुरानी मांग पूरी होगी और बिलासपुर के विकास को गति मिलेगी। स्वीकृत कार्यों में प्रमुख तौर पर शहर के सभी जोन क्षेत्रों में अलग-अलग वार्डों के लिए 25 सीसी सड़क, नाली,रिकांडो,बहतराई और इमलीभाटा के अटल आवासों में सपवेल निर्माण कार्य तथा विभिन्न वार्डों में पेयजल के लिए पाइपलाइन विस्तार का कार्य शामिल है।
अप्रैल-मई में छ.ग शासन द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन किया गया था,जिसमें 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आवेदन लिए गए थे और 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त शिविर में नागरिकों द्वारा समस्या के अलावा बड़ी संख्या में निर्माण कार्यों की मांग की गई थी। त्वरित हो सकने वाले समस्या के आवेदनों का निराकरण शिविर में कर दिया गया था लेकिन निर्माण कार्यों के लिए की गई मांगों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था,जिस पर तेज गति से अमल करते हुए संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इन कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई है। सुशासन तिहार में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए थे,जिसका निराकरण करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1250 आवास की स्वीकृति बिलासपुर नगरीय निकाय को मिला है। इसी प्रकार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योनजा,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,सुखद सहारा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 208 लोगों को जोड़ते हुए पेंशन कार्ड बनाए गए है।

