बोले…! गरीबों के हक पर डाका नहीं डालने दूंगा…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज} भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक सशक्त संदेश देते हुए बिलासपुर नगर निगम के लोकप्रिय भाजपा पार्षद रंगा नादम ने स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी सूरत में गरीबों और ज़रूरतमंदों से राशन कार्ड के नाम पर रिश्वत वसूली को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
अपने वार्ड और जोन में राशन कार्ड बनवाने के एवज में सहायक निरीक्षक मनीष उपाध्याय द्वारा 2 से 3 हजार रुपये की अवैध वसूली की शिकायतें मिलने के बाद पार्षद नादम् ने पहले तो उन्हें समझाने का प्रयास किया। किंतु जब बार-बार समझाने के बावजूद भी सुधार नहीं हुआ, तब उन्होंने सख्ती से चेतावनी देते हुए कहा।
हम मोदी जी के सिपाही हैं न खाएंगे, न खाने देंगे:-
रंगा नादम् ने स्पष्ट किया कि कुछ विपक्षी दलों द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे इससे विचलित नहीं होंगे। उन्होंने कहा,
मेरे वार्ड की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर कभी आंच नहीं आने दूंगा। अगर कोई भी अधिकारी गरीबों से रिश्वत लेता है, तो मैं उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा।
रंगा नादम् का यह साहसिक कदम आज के समय में एक उदाहरण है, जहां जनता के प्रतिनिधि ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जनसेवा के पथ पर अग्रसर हैं। उनकी इस पहल से क्षेत्र में पारदर्शिता की उम्मीद जगी है और आम नागरिकों को न्याय मिलने की आशा बढ़ी है।


