220 चोरी अथवा गुम मोबाइल हुए रिकवर उम्मीद खो चुके मोबाइल धारकों ने कहा धन्यवाद…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज} छत्तीसगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने एक बार फिर अपने तेज तर्रार कार्यशैली से यह साबित कर दिया है कि तकनीक का सही उपयोग हो तो अपराध कहीं भी छिप नहीं सकता। बिलासपुर साइबर सेल ने 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 220 गुमशुदा मोबाईल फोन न केवल रिकवर किए, बल्कि उन्हें उनके वास्तविक मालिकों तक भी पहुंचाया और वह भी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, उड़ीसा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से खोज निकालकर गुम मोबाईल ढूंढ निकाले, उम्मीद छोड़ चुके लोग हुए भावुक जिन लोगों ने अपने खोये हुए फोन को हमेशा के लिए खो देने की उम्मीद कर दी थी।

उनके चेहरों पर मोबाइल वापसी के बाद जो मुस्कान आई वह पुलिस की इस मेहनत और ईमानदारी का सबसे बड़ा प्रमाण थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्वयं इन मोबाइलों को लोगों को सौंपा।

“चेतना अभियान” बना मिसाल
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एडिशनल एसपी (ग्रामीण व एसीसीयू) अनुज कुमार के मार्गदर्शन में साइबर सेल द्वारा चलाया गया “चेतना अभियान” अब राज्यभर में एक आदर्श बनता जा रहा है। जून 2024 में भी 200 से ज्यादा मोबाईल रिकवर कर संबंधितों को सौंपे गए थे।

साइबर ठगों के नए हथकंडों से भी कराया आगाह कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी ने लोगों को वर्तमान में चल रहे डिजिटल फ्रॉड जैसे डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन (वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग),व्हाट्सऐप डीपी फ्रॉड,
बिटकॉइन स्कैम,ऑनलाइन लोन एप ठगी,
फेक कस्टमर केयर कॉल,टूरिज्म प्लान के नाम पर ठगी जैसी आधुनिक ठगी के तरीकों से बचने के उपाय भी साझा किए।

इस पूरी सफलता के पीछे रही ये जांबाज टीम इंस्पेक्टर अजहर उद्दीन के नेतृत्व में प्र.आर. आतिश पारिक, राहुल सिंह, आरक्षक राघवेन्द्र साहू, प्रशांत राठौर, प्रशांत सिंह, विकास राम, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का, दीपक यादव सहित पूरी एसीसीयू टीम ने दिन-रात मेहनत कर यह सराहनीय उपलब्धि हासिल की।

आम जनता को संदेश…
मोबाईल गुम हो या साइबर फ्रॉड अब चुप मत रहिए, तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
बिलासपुर पुलिस अब सिर्फ अपराध रोक नहीं रही, बल्कि भरोसे की मिसाल बनकर उभर रही है।

