वेंकट अग्रवाल पार्षद एवं जिला संयोजक (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) अध्यक्षता के रूप में हुए शामिल…
बिलासपुर/कोटा-{जनहित न्यूज़}
पालक-शिक्षक एवं अभिभावक बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता व आधारभूत सुविधाओं पर जोर कोटा करगीरोड। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला थाना करगीरोड कोटा में मेगा पालक-शिक्षक एवं अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बैठक की अध्यक्षता पार्षद एवं जिला संयोजक (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) वेंकट लाल अग्रवाल ने की।

प्रधान पाठक (माध्यमिक) श्रुति नेहा मिश्रा ने विद्यालय का प्रस्ताव प्रस्तुत किया और अभिभावकों से सुझाव आमंत्रित किए। चर्चा में सरकार द्वारा विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के प्रयासों की जानकारी दी गई तथा अभिभावकों से अपने बच्चों की पढ़ाई पर घर में भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया।

बैठक में विद्यालय में नए साला भवन, अतिरिक्त कक्ष, मध्यान्ह भोजन हेतु भवन निर्माण, खेल मैदान के समतलीकरण सहित आवश्यक सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी गई।

कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। साथ ही अभिभावकों ने पुराने भवनों और खेल मैदान का निरीक्षण भी किया और प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मधु पांडे, एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भानु, प्रधान पाठक (माध्यमिक) नेहा मिश्रा, प्रधान पाठक (प्राथमिक) मनीष शर्मा, शिक्षकगण श्रीमती राजकुमारी, सुश्री ज्योति शर्मा, नंदकिशोर साहू, अशोक नेताम, हेलसा लाल,तथा अभिभावक संतोष रात्रि, मुरारी लाल, दादू सिंह, रतन मानिकपुरी, सविता साहू, ललिता यादव, अहिरवार, कविता यादव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।


