पहल” अभियान के तहत 120 छात्र-छात्राओं को शासकीय एवं न्यायिक संस्थानों का कराया गया भ्रमण…
मुंगेली-{जनहित न्यूज़} मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चल रहे “पहल” अभियान के तहत आज जिले के 12 स्कूलों के 120 छात्र-छात्राओं को जिला मुख्यालय के महत्वपूर्ण शासकीय एवं न्यायिक संस्थानों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों को कानून, साइबर सुरक्षा, यातायात नियम, नशा मुक्ति और आत्मरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने पुलिस थाना सिटी कोतवाली, पुलिस कंट्रोल रूम, सायबर सेल, कलेक्टर कार्यालय, जिला न्यायालय सहित अन्य संस्थानों का दौरा किया।

उन्हें थाना में होने वाली कार्यवाही, सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी व्यवस्था, साइबर अपराध की पहचान और उससे बचाव के उपाय, अधिकारियों की जिम्मेदारियां और न्यायालय की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।

सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को उत्तम शिक्षा, सही मार्गदर्शन, माता-पिता से घनिष्ठ संवाद, नशा और गलत संगति से दूर रहने, मोबाइल के सही उपयोग, तथा यातायात नियमों के पालन की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाई और अनुशासन सबसे बड़ा हथियार है।

कार्यक्रम में जिला सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अति.कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम पार्वती पटेल, तथा पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जी.एस. सोसायटी महासमुंद) भी मौजूद रही।

पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को अनुशासन, सुविचार, लक्ष्यपूर्ण शिक्षा के साथ आत्म-सुरक्षा तकनीक भी सिखाए, ताकि वे अपने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास कर सकें।

“पहल” अभियान ने न केवल बच्चों के ज्ञान को बढ़ाया, बल्कि उनके मन में आत्मविश्वास, कानून की समझ और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना भी जगाई।

मुंगेली पुलिस का यह प्रयास शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम साबित हुआ है।

