CSP सिद्धार्थ बघेल और टीआई निलेश पाण्डेय की सयुंक्त कार्रवाई
से अनाचार का आरोपी महज
12 घंटे में गिरफ्तारी….!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए सरकण्डा पुलिस ने महज 12 घंटों के भीतर बलात्कार के आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
घटना में पीड़िता ने आरोपी पर शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण, जबरन बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के पर्यवेक्षण और नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के कुशल मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने बिना समय गंवाए तकनीकी और मानवीय सूचना तंत्र का उपयोग करते हुए आरोपी कान्हा कौशल उर्फ यादव (27 वर्ष) को प्रभात चौक चिंगराजपारा से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता, समर्पण और संवेदनशील मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। मामले में अपराध क्रमांक 1084/2025, धारा 69, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह त्वरित कार्रवाई सरकण्डा पुलिस की सजगता, पेशेवर दक्षता और महिला सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।

