सरस्वती शिशु मंदिर कोटा में स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाएं गए…!
बिलासपुर/कोटा-{जनहित न्यूज़}
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करगी रोड, कोटा में 79वां स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गौतम गुप्ता (सदस्य, सरस्वती शिशु मंदिर कोटा) की मुख्यातिथ्य, अजय अग्रवाल (अध्यक्ष, सरस्वती शिशु मंदिर कोटा) की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि वेंकट लाल अग्रवाल (संरक्षक सदस्य एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 9), भगवान प्रसाद सक्सेना, प्रवीण अग्रवाल एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के राम सजीवन गुप्ता, पूर्व छात्र इंजीनियर निरंजन सिंह पवार और विद्यालय प्राचार्य बाबूलाल साहू की उपस्थिति में हुआ।

राष्ट्रीय ध्वज का पूजन एवं ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान जन गण मन के साथ देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा। मां सरस्वती, भारत माता और भगवान श्रीकृष्ण की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिसमें राष्ट्रीय गीत, देशभक्ति गीत, श्रीकृष्ण जीवन-चरित्र पर आधारित नृत्य

एवं राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व और श्रीकृष्ण के आदर्श जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से अध्ययन के साथ-साथ सांस्कृतिक, बौद्धिक, वैज्ञानिक व खेलकूद गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

समिति ने घोषणा की कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप-10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती, मटकी फोड़ और शांति पाठ के साथ किया गया।

इस अवसर पर वेंकट लाल अग्रवाल ने कहा आप सबके सहयोग से हमारा देश आज सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है।

