नन्हे-मुन्नों बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर मोहा मन झांकी, नृत्य और संगीत से गूँजा पूरा स्कूल परिसर…!
बिलासपुर- {जनहित न्यूज़} बिलासपुर ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन अत्यंत भव्य और पारंपरिक ढंग से किया गया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय परिसर ‘राधा-कृष्णमय’ हो उठा।

कक्षा नर्सरी से पहली तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा और कृष्ण का रूप धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।

अद्भुत झांकी और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्म एवं बाल लीलाओं को जीवंत किया गया। बच्चों की सजीव प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अक्षत गंधर्व एवं लक्ष्य पटेल के शंखनाद से हुई, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

तत्पश्चात शिवांश द्विवेदी एवं कान्हा साहू ने मंत्रोच्चारण कर वातावरण को शांति और आध्यात्मिकता से भर दिया। अर्णव शुक्ला, अश्विका शर्मा और दीपांशी ने कृष्णजी के बालरूप पर आधारित नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा बैगुर ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से संबंधित पौराणिक एवं धार्मिक जानकारी बच्चों को दी और उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। मंच संचालन भी उन्होंने ही किया।

प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार के अलावा वाईस प्रिंसीपल तापोशी सरकार, शिक्षिका सुनीता यादव दीपाली विश्वास, मीना पांडे, सोनम थवाईत, रीता बेगूर, रंजीता विश्वकर्मा, कविता शुक्ला, कविता मिश्रा, धारिणी, शोभा पांडेय,अनीता, नीलम देवांगन,भावना तिवारी, उन्नति, प्रतिभा गर्ग सहित सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।

विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

