
अपने ही पैसों के लिए लगातार चक्कर काट रहे लोगो ने बैंक के खिलाफ की शिकायत!
14-जनवरी, 2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] सहारा इंडिया के बेसहारा ग्राहक रोज की तरह एक बार फिर आज जब बैंक की शिव टॉकीज चौक शाखा में भुगतान के लिए पहुंचे तो वहां उन्होंने ब्रांच ऑफिस में ताला लटका देखा, इसलिए वे इसकी शिकायत लेकर तार बाहर थाने पहुंच गए।सहारा इंडिया लिमिटेड के सहारा बैंक में हुए घोटाले के बाद सहारा इंडिया के सुब्रत राय को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी। मामला अदालत में है और बताया जा रहा है कि गाइडलाइन के अनुसार मार्च के बाद ही भुगतान संभव होगा।
बैंक में रकम जमा करने वाले अब अपने ही जमा रकम को पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस बैंक में किसी का 3 लाख, किसी का ढाई लाख तो किसी के हजारों रुपए जमा है, लेकिन जरूरत के वक्त पर भी उन्हें अपना ही पैसा नहीं मिल पा रहा। बिरकोना अशोक नगर में रहने वाली प्रतिमा अग्रहरि भी इन्हीं में से एक है, जिनका 3 लाख रुपये बैंक में जमा है, उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है जो घर पर घायल पड़ा है, लेकिन इलाज के लिए पैसे नहीं है। सहारा बैंक में पैसे होने के बाद भी उन्हें वे पैसे नहीं मिल रहे। इसी तरह नूतन कॉलोनी में रहने वाली हेमन बाई गोड़ की बेटी की शादी है लेकिन बैंक में ढाई लाख रुपए जमा होने के बावजूद उन्हें फूटी कौड़ी नहीं मिल रही।

ग्राहक ऐसे ही न जाने कितने लोग हैं जो महीनों से शिव टॉकीज चौक शाखा सहारा बैंक में चक्कर लगा रहे हैं, जहां उन्हें आज कल आने की बात कह कर समय व्यतीत किया जा रहा है। तारबाहर थाने में ग्राहकों की शिकायत के बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर रजनीश तिवारी को भी बुला भेजा, जिन्होंने बताया कि अदालत की गाइड लाइन के अनुसार मार्च के बाद ही भुगतान करना संभव होगा । पुलिस द्वारा कहा गया है कि सभी उपभोक्ताओं की सूची बनाकर भुगतान करने की व्यवस्था कराई जाए। फिलहाल सहारा बैंक में नए ग्राहको से लेन-देन बंद है लेकिन जिन ग्राहकों के पैसे पहले से ही जमा है उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस मामले में कर्मचारी भी बेबस है, जिन्हें उपभोक्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि पुलिस कार्यवाही से भी वो दो-चार हो रहे हैं।

