बिलासपुर-[जनहित न्यूज] सिविल लाइन थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात मिनीबस्ती, तालापारा और उसलापुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर सख़्त कार्रवाई की। लगातार प्राप्त हो रही नागरिकों की शिकायतों और शांति-व्यवस्था भंग करने की कोशिशों पर लगाम कसने के उद्देश्य से यह दबिश दी गई।

मिनीबस्ती आर्म्स एक्ट में 03 बदमाश गिरफ्तार:
पुलिस ने मिनीबस्ती क्षेत्र से अवैध हथियार रखने वाले 03 युवकों को पकड़ा। इनके विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
- सेवन कुमार पात्रे (22 वर्ष)
- राम जोशी (20 वर्ष)
- विशाल डहरिया (20 वर्ष)
तालापारा जुआ अड्डे पर छापा, 06 जुआरी धराए
तालापारा क्षेत्र में जुए के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। - सलमान खान (33 वर्ष)
- अतिक खान (30 वर्ष)
- सागर हुमने (23 वर्ष)
- सूरज नवरगं (21 वर्ष)
- संजय बघेल (19 वर्ष)
- त्रिलोक डहरिया (19 वर्ष)
मिनीबस्ती, तालापारा व उसलापुर – 170 बीएनएसएस की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
इन क्षेत्रों में लगातार अशांति फैलाने और नागरिकों की शांति भंग करने वालों के विरुद्ध 11 आरोपियों को चिन्हित कर धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधक कार्रवाई की गई। इसमें उसलापुर ओवरब्रिज, अमेरी, क्रांति नगर, सिंधी कॉलोनी और मगरपारा क्षेत्र के बदमाश शामिल हैं।
कुल 18 बदमाशों पर गिरी गाज
इस पूरी रात्रिकालीन कार्रवाई में कुल 18 बदमाशों/असामाजिक तत्वों को पकड़कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई।
पुलिस का सख़्त संदेश
बिलासपुर पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि शहर की शांति-व्यवस्था भंग करने वालों पर लगातार सख़्त प्रहार जारी रहेगा। अपराध और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

