राहगीरों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से युवती की बची जान…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर शहर में बीती रात मानवीय संवेदनशीलता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई का अद्भुत उदाहरण सामने आया। मानसिक तनाव से जूझ रही एक युवती ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की, लेकिन जागरूक राहगीरों और पुलिस की तत्परता से उसकी जिंदगी सुरक्षित बचा ली गई।

सूत्रों के मुताबिक, युवती संकट की स्थिति में थी। तभी राह से गुजर रहे कुछ सजग नागरिकों ने हालात को भांपते हुए तत्काल डायल-112 और सरकंडा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और सूझबूझ के साथ युवती को खतरे से बाहर निकाल लिया। बाद में उसकी काउंसलिंग कराई गई और परिजनों को सुपुर्द किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पूरी टीम की कार्यशैली को सराहनीय बताते हुए कहा…
पुलिस का दायित्व केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रत्येक जीवन की रक्षा करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। हमारे जवानों ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय देकर एक अमूल्य जीवन बचाया है। यह पूरे पुलिस बल के लिए गर्व का क्षण है।

एसएसपी ने राहगीरों की सतर्कता की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज और पुलिस के बीच इसी तरह का सहयोग ही सुरक्षित और विश्वासपूर्ण माहौल का आधार है।
इस घटना के बाद शहरवासियों ने भी पुलिस की त्वरित कार्यवाही और संवेदनशील रवैये की जमकर तारीफ की। लोगों का कहना है कि ऐसे प्रयासों से न केवल विश्वास बढ़ता है बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है।

