अवैध संबंध की आग में जली ज़िंदगी खून से लथपथ मिली थी लाश पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की निर्मम हत्या का राज़ आखिरकार पुलिस ने उजागर कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। जांच में सामने आई सच्चाई ने न केवल समाज को स्तब्ध किया है बल्कि रिश्तों की नाजुक परतों के भीतर छिपे उस कड़वे सच को भी उजागर कर दिया है, जो हत्या की असली वजह बनी।
दरअसल, खेत की अधिया खेती के दौरान पुजारी का संबंध सुरेश धुरी की पत्नी से जुड़ गया था। इस रिश्ते ने न सिर्फ परिवार तोड़ा बल्कि छह महीने पहले पति-पत्नी का सामाजिक तौर पर तलाक भी करा दिया। इसी से जन्मी रंजिश ने सुरेश धुरी के मन में प्रतिशोध की आग भड़का दी।
बीती रात इसी आग को अंजाम देने के लिए सुरेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची। मोटरसाइकिल की पूजा का बहाना बनाकर पुजारी को बाहर बुलाया गया और फिर वाहन में रखी ईंट व सस्पेंशन पाइप से बेरहमी से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

लेकिन पुलिस की पैनी नजर और तेज़ी से की गई कार्रवाई के सामने उनका बच निकलना संभव नहीं था। एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय और ACCU की संयुक्त टीम ने महज़ 12 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी।

पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मुख्य आरोपी सुरेश धुरी, उसका सहयोगी मुकेश धुरी (23 वर्ष, निवासी अमौरा, मुंगेली), धनराज बंदे (21 वर्ष, निवासी सिरगिट्टी), हेमकुमार और एक नाबालिग शामिल हैं।
हत्या का कारण अवैध संबंध और उससे उपजा प्रतिशोध। हत्या का हथियार ईंट और सस्पेंशन पाइप।
मामले का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे में किया पर्दाफाश।
यह वारदात सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि अवैध संबंधों से जन्मी उस त्रासदी की कहानी है, जिसने मंदिर की पवित्र चौखट से उठकर खून से लथपथ खेत की मेड़ पर अपनी काली स्याही छोड़ दी।

