सैकड़ों ट्रक, ट्रेलर, हाइवा और बस चालकों ने वर्दी पहनकर अनुशासन का दिया संदेश…!
पुलिस ने चालकों को यातायात मितान की भूमिका निभाने किया आह्वान…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] जिले में पेंड्रीडीह मैदान ऐतिहासिक नज़ारे का गवाह बना, जब सैकड़ों ट्रक, ट्रेलर, हाइवा और बस चालकों ने यातायात पुलिस की वर्दी पहनकर अनुशासन का संदेश दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में आयोजित इस महा-सभा में पुलिस अधिकारियों ने चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े अहम नियमों की जानकारी दी।
दिए गए प्रमुख संदेश…
नशे में वाहन न चलाएं तेज रफ्तार और लापरवाही से बचें ओवरलोडिंग न करें ब्रेकडाउन पर रिफ्लेक्टर का उपयोग करें
पर्याप्त नींद लेकर ही यात्रा करें
मुख्य सड़कों पर अनावश्यक वाहन खड़ा न करें।

पुलिस ने चालकों को यातायात मितान की भूमिका निभाने का आह्वान किया और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी भी सौंपी।

सभा में मौजूद सभी ड्राइवरों ने ड्रेस कोड और पहचान बिल्ला को अपनाने की सहमति जताई और नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी।

इस अनोखी बैठक ने न केवल सड़क सुरक्षा को नया आयाम दिया बल्कि सुरक्षित यात्रा सभी की जिम्मेदारी का संकल्प भी दिलाया।


