138 खेलों में शामिल होंगे लगभग 12 सौ खिलाड़ी,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] 22वी सब जूनियर, जूनियर एवं अंडर 23 (बालक बालिका) छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 5 सितंबर 2025 से होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 7 सितंबर 2025 तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम बिलासपुर में संपन्न होगी। प्रेस ट्रस्ट भवन ईदगाह चौक में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमरनाथ सिंह महासचिव छत्तीसगढ एथलेटिक्स संघ, सुशील मिश्रा स्वागत समिति के मुख्य सचिव और हेमंत सिंह परिहार ने बताया कि छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ एवं जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में आयोजित की जाने वाली यह प्रतियोगिता 5 वर्गों में आयोजित हो रही है जिसमें अंडर 14,16,18,20 एवं 23 वर्ष के बालक बालिका खिलाडी भाग लेगें ।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लगभग 1200 से अधिक खिलाडी,तकनीकि अधिकारी जिलो के प्रबंधक, प्रशिक्षक अभिभावक एवं आयोजक भाग लेगें। आवश्यकता अनुसार खिलाडीयो को आवास में रुकने एवं भोजन की व्यवस्था कि जा रही है। प्रथम 4 स्थानो तक खिलाडियो को पुरस्कार राशि 500,300, 200 एवं 100 रु दिया जाएगा साथ ही साथ खिलाडियों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रान्ज मेडल भी दिया जायेगा। भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को टी शर्ट,तकनीकि अधिकारियों को टी शर्ट दिया जायेगा। प्रतियोगिता में चैम्पीयन जिला को भी ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा । प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अधिकारिक वेबसाइट cgathletics.co.in पर पंजीयन हो रहा है। पंजीयन कि अंतिम तिथी 3 सिंतबर 2025 शाम 6 बजे तक होगी। प्रतियोगिता में चयनित खिलाडियो को वेस्टजोन जो शिवपुरी मध्यप्रदेश में हो रहा है में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही साथ अंडर 23 नेशनल में भी भाग लेगें। प्रतियोगिता के विजेता एवं सहभागी खिलाडियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

प्रतियोगिता एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिए हुए इवेंट एवं नियमो से होगा। प्रतियोगिता में फोटो फिनिश केमरा,एलईडी स्क्रीन लगाइ जाएगी। प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण छत्तीसगढ एथलेटिक्स संघ के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। साइंस कॉलेज के हॉस्टल में महिला खिलाड़ियों को आवास व्यवस्था दी जाएगी। बहतराई स्टेडियम में पुरुष खिलाड़ियों को रहने ठहरने की व्यवस्था दी गई है, और गुजराती भवन टिकरापारा में अधिकारी तकनीकी अधिकारी और खिलाड़ियों के भी रुकने ठहरने की व्यवस्था बनाई गई है। इनको लाने ले जाने के लिए बस एवं कार की व्यवस्था रहेगी।
प्रतियोगिता में ट्रैक, जंप एवं थ्रो के साथ साथ रिले की प्रतियोगिता भी होगी। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्गों के 138 इवेट होगें।
प्रतियोगिता के स्वागत समिति में
संरक्षक धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा,अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा,दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,पुजा विधानी महापौर नगर
निगम बिलासपुर, संजीव शुक्ला आईजी बिलासपुर, रजनेश सिंह वरि. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, नवीन सिंह मुख्य भंडार प्रबंधक दपुम रेलवे, जी एस पटनायक वरि. संयुक्त सचिव एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को बनाया गया है। प्रतियोगिता के स्वागत समिति के अध्यक्ष सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा बनाए गए हैं। मुख्य सचिव के रूप में सुशील मिश्रा वरि उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ छत्तीसगढ़,हेमंत सिंह परिहार संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ, सुभाष कुमार कोषाध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ बिलासपुर शामिल रहेंगे।

