अंतरराज्यीय एम.पी. के तस्कर गिरोह के चार सदस्य 320 नग अवैध कफ सिरप सहित गिरफ़्तार…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] नशे के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के सख्त फरमान का बड़ा असर देखने को मिला। पुलिस की सटीक कार्रवाई में 04 अंतरराज्यीय नशे के सौदागर पकड़े गए हैं।

आरोपियों के पास से 320 नग प्रतिबंधित Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride ONEREX Cough Syrup, एक मोटरसाइकिल और 04 एंड्रॉइड मोबाइल फोन जब्त किए गए।

संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई…
एसीसीयू (सायबर सेल) और थाना कोनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तस्करों को बिलासा ताल के पास से पकड़ा गया। संदिग्ध हालत में खड़े चार युवकों को घेराबंदी कर दबोचा गया। तलाशी में उनके पास से कफ सिरप की भारी खेप बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) के तहत अपराध दर्ज किया।

गिरफ्तार आरोपी…
- आशु महतो पिता महेन्द्र महतो, उम्र 28 वर्ष, निवासी धनपुरी दफाई नं. 02, थाना अमलाई जिला शहडोल (म.प्र.)
- साहिल दाहिया पिता सदन दाहिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी धनपुरी रेलवे कॉलोनी नं. 03, थाना अमलाई जिला शहडोल (म.प्र.)
- अंकित चौहान पिता रवि शंकर चौहान, उम्र 23 वर्ष, निवासी धनपुरी गली नं. 03, थाना अमलाई जिला शहडोल (म.प्र.)
- सुनील शर्मा पिता हरिराम शर्मा, उम्र 27 वर्ष, निवासी धनपुरी गली नं. 02, थाना अमलाई जिला शहडोल (म.प्र.)
पुलिस का संदेश नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्पष्ट कहा है कि नशे के धंधे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आरोपियों के खिलाफ एंड-टू-एंड विवेचना कर रही है। इसमें आर्थिक जांच (Financial Investigation) भी शामिल होगी, ताकि नशे के इस काले कारोबार की जड़ों को समाप्त किया जा सके।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एसीसीयू बिलासपुर अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली गगन कुमार (भा.पु.से.), निरीक्षक राहुल तिवारी सहित पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनकी सराहना की और उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है।

