आवारा पशु के पेट से सफल ऑपरेशन कर निकाली गई 35 किलो पॉलीथिन…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} करेगी रोड कोटा संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर डॉ. जी.एस. तंवर के आदेश और डॉ. अनिमेष जायसवाल के निर्देशन में एक आवारा पशु पर की गई बड़ी शल्यक्रिया सफल रही। इस दौरान सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी हेमंत सिंह तंवर और संतोष खांडे ने पशु के पेट से लगभग 35 किलो पॉलीथिन बाहर निकाली।

इस अभियान में स्थानीय नागरिकों प्राची साहू, कल्पना थवाईत, गौरी साहू, दिलीप लखेरा और अंश ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।

पशु चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि प्लास्टिक और पॉलीथिन का लापरवाह उपयोग सीधे पशुओं की जान पर भारी पड़ रहा है।

उन्होंने अपील की है कि नागरिक प्लास्टिक का उपयोग कम करें और इसे खुले में न फेंकें, क्योंकि यह आवारा पशुओं के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।

