मुख्य अतिथि मुंबई से भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय व कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वाधवानी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष विनोद मेघानी अति विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने निभाई अहम भूमिका…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज]तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम में भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर इकाई द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में समाज के 200 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव श्री झूलेलाल जी के जयघोष और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से पधारे भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वाधवानी, कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद मेघानी (अध्यक्ष पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर) तथा अति विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती पूजा विधानी उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि वाधवानी ने अपने उद्बोधन में समाज में पनप रही कुरीतियों से सचेत रहने और सिंधी समाज की संस्कृति व सभ्यता की रक्षा पर बल दिया।

वहीं महापौर पूजा विधानी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समाज के नौनिहाल ही आने वाले कल की नींव हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद मेघानी ने 40 वर्षों से हो रहे इस सफल आयोजन के लिए संस्था की सराहना की और बच्चों को बधाई देते हुए समाज को सनातन धर्म और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने का संदेश दिया।


इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष शंकर मनचंदा, महामंत्री राम सुखीजा, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, 17 वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष-
पदाधिकारी, सेन्ट्रल युवा विंग सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन सीए कमल बजाज एवं दयानंद तीर्थानी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन संस्था के महामंत्री राम सुखीजा द्वारा किया गया।

आयोजन को पूर्ण सफल बनाने मे अर्जुन तीर्थंनी,रमेश लालवानी, हरीश भगवानी, हुंदराज मल जैसवानी,किशोर गेमनानी,नानक खाटूजा, मनोहर पमनानी, नारायण उभरानी, प्रताप राय आयलानी,मोहन जैसवानी, जगदीश जग्यासी, अमर चावला, डा सतीश छुगानी, अमर पमनानी, मनोहर थावरानी, नरेंद्र हरियानी, हरगुन कारड़ा, दिलीप मनवानी, धीरज रोहरा, महेश पमनानी, सुनील लालवानी,दिलीप बहरानी, कैलाश आईलानी, नन्दलाल लाहोरानी, सुरेश जीवनानी, राम चावला, मुकेश विधानी, दिलीप घनशानी, नवीन जादवानी,नन्दलाल पोपटानी, विनोद रायकेश, सुरेश मंगवानी, सोनू गांधी, राहुल चावला,राम सुखीजा के अलावा समाज के सैकड़ों लोगों ने निभाई सक्रिय भूमिका।



