ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की संस्थापक प्रेसिडेंट

श्रीमती नीलिमा सरकार के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया।
शिक्षक दिवस, जो प्रत्येक वर्ष डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है, उनकी विद्वत्ता, दर्शन और शिक्षा के प्रति समर्पण को समर्पित है।

इस अवसर पर ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी
स्कूल की वर्तमान प्राचार्या श्रीमती निवेदिता सरकार ने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षक केवल पढ़ाई ही नहीं कराते, बल्कि जीवन के सही मूल्यों को भी सिखाते हैं। वे विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच और एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देते हैं।

कार्यक्रम में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने गीत एवं हास्य नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, वहीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।

छोटे-छोटे बच्चों ने अपने शिक्षकों को श्रीफल भेंट कर सम्मान अर्पित किया और भावपूर्ण कविताएँ सुनाकर सभी को प्रभावित किया।

कविता प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों में अर्णव शुक्ला, महीरा परवीन, नितांशी त्रिपाठी, अविका शर्मा, काव्या साहू, रोशनी साहू, पूर्वी साहू, दीपांशी, कृष्णा कश्यप, लक्ष्य पटेल और अनुष्का यादव शामिल रहे।

इसके अलावा ‘कर्स ग्रुप’ द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तन्वी यादव और प्रियल साहू ने अपने गीत-संदेश के माध्यम से शिक्षकों के समर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

अनन्या राठौर और अनन्या सिंह ने “गुरुर ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरः” पर नृत्य कर अपने गुरुओं को शत-शत नमन किया।

संस्थापक स्व: प्रेसिडेंट श्रीमती नीलिमा सरकार के मार्गदर्शन और दूरदर्शिता से वर्तमान में ड्रीमलैंड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार के कुशल नेतृत्व में ड्रीमलैंड स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य
श्रीमती निवेदिता सरकार ने कहा…

उन्होंने जिस पौधे की नींव रखी थी, आज वह एक विशाल वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है।

शिक्षकों और विद्यार्थियों की सहभागिता एवं जोश से भरे इस कार्यक्रम का समापन हर्ष और उल्लास के साथ हुआ।

