23 व 24 सितंबर दो दिवसीय होगा भव्य आयोजन… इस बार दिग्गज सेलेब्रिटियो से सजेगा मंच नगर के लोगो के लिए बनेगा आकर्षण का केंद…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय गरबा महोत्सव “पंखिड़ा” ने इस वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करेगा। पहली बार भारत की सांस्कृतिक धरोहर को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर प्रदर्शित किया गया। यह गौरवपूर्ण क्षण न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय बन गया है।

पंखिड़ा महोत्सव, जो लगातार पिछले दो वर्षों से छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है, आज सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान और परंपरा का प्रतीक बन चुका है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष यह उत्सव फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और प्रसिद्ध कलाकारों की उपस्तिथि से आकर्षण का केंद्र बनेगा पिछले आयोजनों में शहनाज़ गिल, एल्विश यादव, आदाह शर्मा और दिव्येन्दु शर्मा (मुन्ना भैया) जैसी हस्तियां शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ा चुकी हैं।

इस वर्ष का आयोजन 23 और 24 सितम्बर 2025 को बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय पंखिड़ा उत्सव का आयोजन होगा।
23 सितम्बर को एक जानी-मानी महिला सेलिब्रिटी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी, जिनका नाम आयोजक जल्द ही उजागर करेंगे।

24 सितम्बर को हरियाणा के लोकप्रिय गायक मसूम शर्मा लाइव प्रस्तुति देंगे।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़
प्रजराज्यम ग्रुप, बिलासपुर द्वारा आयोजित इस महोत्सव ने अब राज्य की सीमाओं से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना ली है।

12 सितम्बर 2025 को न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर पंखिड़ा महोत्सव की भव्य झलकियों का प्रसारण छत्तीसगढ़ की संस्कृति और गरबा परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाने वाला ऐतिहासिक क्षण बन गया है।

यह उपलब्धि यह संदेश देती है कि भारतीय संस्कृति और कला अब विश्व मंच पर मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। पंखिड़ा 2025 न केवल उत्सव का नाम है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और गौरव का उज्ज्वल प्रतीक भी बनता जा रहा है।


