बिलासपुर-[जनहित न्यूज] बिलासपुर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर की इकाई के नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज होटल कोर्टयार्ड मैरियट में गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। यह ऐतिहासिक अवसर प्रदेश के दिग्गज नेताओं और वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में और भी खास बन गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तोखन साहू, केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं सांसद उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण साव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन ने निभाई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में धरमलाल कौशिक (विधायक, बिल्हा), सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा) तथा श्रीमती पूजा विधानी (महापौर, नगर पालिक निगम बिलासपुर)
मौजूद रहे।

अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में अमर अग्रवाल (विधायक, बिलासपुर), भूपेन्द्र सवन्नी (अध्यक्ष, क्रेडा, छ.ग. शासन), श्रीचंद सुंदरानी (पूर्व विधायक एवं संरक्षक, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज), धर्मजीत सिंह (विधायक, तखतपुर), अटल श्रीवास्तव (विधायक, कोटा) तथा सतीश थौरानी (प्रदेश अध्यक्ष, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के साथ बिलासपुर अध्यक्ष भागचंद बजाज एवं कार्यकारिणी सदस्यों में नवदीप अरोरा, राम सुखीजा, अनिल वाधवानी, राहुल सोनथलिया, अविनाश आहुजा, शंकर मनचंदा, दीपक पटेल, धीरज रोहरा, अभिषेक विधानी, हेमंत जीवनानी, राहुल छुगानी, जीतू चौबे, दयानन्द तीर्थानी, महीतोष सराफ, संजय मित्तल सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा। समारोह का वातावरण सौहार्दपूर्ण और ऊर्जावान रहा, जिसमे छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर इकाई के भविष्य की दिशा और कार्यप्रणाली को नई ऊर्जा प्रदान की।

इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य रूप से नारायण उभरानी, कमल बजाज, विनोद मेघानी, अनिल सलूजा, कमल सराफ, हर्ष दीप होरा, मनोहर पमनानी, राजू धमेचा, जीतेन्द्र गाँधी, तेजपाल सिँह सलूजा,राकेश मनदानी सहित नगर के गणमान्य हस्तिया उपस्तिथ रहे।

