
हमले के 17 पुरुष व महिला आरोपी गिरफ्तार!
19-जनवरी,2021
जांजगीर-{जनहित न्यूज़}
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ ब्लॉक के ग्राम महंत में प्रस्तावित गौठान जमीन पर अवैध रूप से बेजाकब्जा किये हुए लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा नियमानुसार गौठान मुक्त कराने पहुँचे हुए थे. जिसमें नवागढ तहसीलदार संजय मिंज नवागढ जनपद सीईओ मोहनीश देवांगन व टीम पर कब्जाधारियों द्वारा जान लेवा हमला किया गया.. जिसमें डंडा रॉड से हमला किया गया.. जिस पर पंच व सरपंच पर गंभीर चोटें आई.. मामले पर नवागढ पुलिस ने उन सभी 17 पुरूष महिला आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं.. जो कि सभी ग्राम महंत निवासी हैं.. वहीं अब तक के हुए सबसे बडी कार्यवाही से नवागढ क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हैं, बेजाकब्जा धारियों के हाथ पैर फुले हुए हैं।

छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना को मूर्त रूप देने के लिए नवागढ प्रशासन पूरी तरह एक्सन मोड़ पर हैं और लगातार क्षेत्र भर पर अवैध बेजा कब्जाधारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं.. जिसमें अब तक दर्जनों पंचायतों पर कार्यवाही किया जा चुका हैं।

