मुंगेली पुलिस की अनूठी पहल… ‘अकेली लड़की मौका नहीं सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी हर बेटी के घर तक सुरक्षित लौटने में ही छुपा है ‘कन्या भोज’ का असली महत्व…!
मुंगेली-(जनहित न्यूज़)
मुंगेली नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर जहां समाज में कन्या पूजन की परंपरा निभाई जाती है, वहीं मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कन्या सुरक्षा को लेकर एक ऐसी ऐतिहासिक पहल की है, जिसने इस परंपरा का असली अर्थ समाज के सामने रखा है।
एसपी पटेल के नेतृत्व में चल रहे ‘पहल अभियान’ ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि….
अकेली लड़की सिर्फ अपनी नहीं, पूरे समाज और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि कन्या भोज तभी सार्थक है, जब हर बेटी सुरक्षित, सम्मानित और भय-मुक्त होकर अपने घर लौटे। यह जिम्मेदारी केवल परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समुदाय, समाज और पुलिस की साझा प्रतिबद्धता है।

मुंगेली पुलिस इस अभियान के तहत न सिर्फ युवतियों के आत्मसम्मान और सुरक्षा पर जोर दे रही है, बल्कि सामाजिक चेतना जगाने के लिए भी निरंतर कार्यक्रम चला रही है। सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा उपाय, आत्मरक्षा के गुर, जागरूकता अभियान और सामाजिक सहभागिता इसके प्रमुख आधार हैं।
यह अभियान केवल एक संदेश भर नहीं, बल्कि महिलाओं के प्रति संवेदनशील और सुरक्षित समाज की स्थापना की दीर्घकालिक लड़ाई का शंखनाद है।
मुंगेली पुलिस की यह पहल नारी शक्ति के आत्मविश्वास, स्वतंत्रता और सुरक्षित जीवन के अधिकार को साकार करने का प्रतीक बन चुकी है।

एसपी भोजराम पटेल ने अपील की है कि समाज का हर व्यक्ति ‘अकेली लड़की मौका नहीं’ की सोच को आत्मसात करे और बेटियों की सुरक्षा को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी समझे। यही सच्चे ‘कन्या भोज’ का मूल सार है।

