कप्तान के हांथो सम्मान पा कर गद-गद हुए पुलिस कर्मी, अधिकारी…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
जिले में नशे के अवैध कारोबार पर सख़्त कार्रवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस कोर्ट ने 10 आरोपियों को कठोर कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया है। इनमें से 6 आरोपियों को 15-15 वर्ष, 1 आरोपी को 10 वर्ष तथा 3 आरोपियों को 4-4 वर्ष की सज़ा सुनाई गई है।
दंडित आरोपी…



अजीत साहू, घनश्याम साहू (गढ़ी, जिला अनुपपुर म.प्र.) 15-15 वर्ष का कठोर कारावास जोगनी कुर्रे, अक्षय कुर्रे, मनीषा टंडन (मिनीबस्ती जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन) 15-15 वर्ष का कठोर कारावास प्रमोद ध्रुव (मगरपारा, थाना सिविल लाइन) 4 वर्ष का कठोर कारावास
छोटू उर्फ अख्तर (बॉम्बे आवास बंधवापारा, थाना सरकंडा) 10 वर्ष का कठोर कारावास मोहम्मद जाहिद (तालापारा, थाना सिविल लाइन) 15 वर्ष का कठोर कारावास अजय वर्मा (सीपत) 4 वर्ष का कठोर कारावास मुकेश साहू (कोटा) 4 वर्ष का कठोर कारावास इन प्रकरणों की उत्कृष्ट विवेचना एवं सशक्त पैरवी में योगदान देने वाले उपनिरीक्षक अमृत साहू, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रकांत डहरिया, सहायक उपनिरीक्षक राजेशधर दीवान, आरक्षक मनोज साहू एवं आरक्षक बृजनंदन साहू को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

एसएसपी ने दिए निर्देश…
इन पुरस्कारों को संबंधित विवेचकों की सर्विस बुक में दर्ज किया जाए।
नशे के विरुद्ध यह कार्रवाई जिले में एक सशक्त संदेश है कि अवैध कारोबार करने वालों के लिए जगह जेल में ही है, वहीं सख्ती से विवेचना कर न्याय सुनिश्चित करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मान और पहचान दोनों मिलेगी।

