एसएसपी के निर्देश पर सीएसपी निमितेश सिंह व टी.आई. किशोर केवट की संयुक्त सख्त कार्रवाई…सलाखों में कैद हुए सभी आरोपी…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज]
नवरात्रि और दशहरा पर्व के दौरान जिले की शांति व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर थाना सिरगिट्टी पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। थाना प्रभारी किशोर केवट के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई में 07 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
गणेश नगर, नयापारा क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा आपसी विवाद कर मारपीट एवं अशांति फैलाने की कोशिश की गई। मौके पर पुलिस टीम ने समझाइश दी, लेकिन आरोपी बाज नहीं आए। ऐसे में थाना सिरगिट्टी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर सभी को थाने लाकर प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार किया।
टीआई किशोर केवट ने स्पष्ट संदेश दिया है कि त्योहारों की आड़ में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी..
- सुमीत खरे (22) निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी शांति विहार
- प्रवीण भारती (23) निवासी गणेश नगर, नयापारा
- मनीष कामती (22) निवासी गणेश नगर, नयापारा
- चंदन वासनिक उर्फ कल्लू (23) निवासी तालापारा
- दीपक सोनवानी (31) निवासी बजरंग चौक
- राहुल सूर्यवंशी (30) निवासी बजरंग चौक
- शिवकुमार सूर्यवंशी (30) निवासी बजरंग चौक
सिरगिट्टी पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था को मजबूत संदेश मिला है कि समाज की अमन-चैन भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।

