नगर निगम क्षेत्र के 31 स्कूलों में हुआ वितरण…जनसहयोग से जिले के 1100 स्कूल होंगे स्मार्ट…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज]
बिलासपुर शिक्षा में तकनीकी क्रांति की दिशा में बिलासपुर जिला प्रशासन की अभिनव पहल…अब जिले के बच्चे स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। इस मुहिम की शुरुआत नगर निगम क्षेत्र के 31 प्राइमरी और मिडिल स्कूलों से की गई, जहां निगम द्वारा एक निजी बैंक के सहयोग से स्मार्ट टीवी वितरित किए गए।
महापौर श्रीमती पूजा विधानी, सभापति विनोद सोनी और निगम कमिश्नर अमित कुमार ने संयुक्त रूप से स्मार्ट टीवी वितरण किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा, यह पहल वाकई काबिले तारीफ है। तकनीक आधारित शिक्षा से बच्चों की समझ बढ़ेगी और शहर की शिक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।

निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन का लक्ष्य ऐसे 1100 प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को स्मार्ट टीवी से लैस करना है, जहां अभी तक स्मार्ट क्लास की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा, स्मार्ट टीवी से पढ़ाई आसान और रोचक होगी। शिक्षकों की अनुपस्थिति में भी बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। इससे शिक्षण प्रक्रिया में निरंतरता और गुणवत्ता दोनों आएगी।
इस अवसर पर डीएमसी ओम पांडे, यूआरसी वासूदेव पांडे, स्कूलों के प्राचार्य एवं निगम के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे। जनसहयोग से साकार हो रहा शिक्षा का नया स्वरूप इस मुहिम में जिले के औद्योगिक समूह, व्यापारी, बैंक, निजी संस्थाएं और जनप्रतिनिधि सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।

प्रशासन की यह पहल… जनभागीदारी से संसाधन सम्पन्न शिक्षा व्यवस्था का उत्कृष्ट उदाहरण बन रही है।
‘संपर्क फाउंडेशन’ का विशेष योगदान
इस अभियान में संपर्क फाउंडेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। फाउंडेशन द्वारा स्कूलों को दिए जा रहे स्मार्ट टीवी में निःशुल्क ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे छात्र डिजिटल माध्यम से अपना सिलेबस आसानी से पूरा कर सकेंगे।
बिलासपुर जिले की यह पहल अब ग्रामीण अंचलों तक विस्तारित की जाएगी, जिससे हर बच्चा आधुनिक तकनीक से जुड़कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके।

