एसएसपी रजनेश सिंह ने लिया संज्ञान…सकरी पुलिस ने दिखाई सक्रीयता…हत्या का आरोपी निर्मोही पुत्र 24 घंटो में गिरफ्तार…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
बिलासपुर-कहते हैं “पूत कपूत तो क्या धन संचय, पूत सपूत तो क्या धन संचय” पर खजुरी नवागांव में एक ऐसे निर्मोही पुत्र ने इस कहावत को कलंकित कर दिया, जिसने मामूली विवाद में अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया।
थाना सकरी क्षेत्र के ग्राम खजुरी नवागांव निवासी राजेश उर्फ टिल्ली यादव (26 वर्ष) ने अपने पिता हरप्रसाद यादव के साथ घरेलू विवाद के दौरान बांस के डंडे से बेरहमी से वार कर दिया। घायल हरप्रसाद को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रार्थी मनमोहन भारद्वाज द्वारा थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध क्रमांक 790/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर तत्काल कार्रवाई शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस निर्मम घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। लोगों के बीच चर्चा है कि आखिर कैसे कोई पुत्र अपने ही जन्मदाता का दुश्मन बन सकता है….? जहाँ माता-पिता अपने बच्चों के लिए जीवन भर समर्पित रहते हैं, वहीं इस घटना ने पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है।

